इस भागती दौड़ती दुनिया में, तू थोड़ी समझदारी रख भागने दे लोग
इस भागती दौड़ती दुनिया में, तू थोड़ी समझदारी रख भागने दे लोगों कों तू खुद की चाल जारी रख !! जिंदगी से यारी रख !!*
मतकर तू लोगों से स्पर्धा खुद की जंग जारी रख न डगमगाए, न धरधराए इतना कदम तू भारी रख !! जिंदगी से यारी रख !!
सफलता के पथ पर आती है बाधाएं लड़ने की तू पूरी तैयारी रख रख खुद पर भरोसा और, खुद ही से तू वफादारी’ रख !! जिंदगी से यारी रख !! *
मिलेगी मंजिल एक न एक दिन बस तू सतत चलना जारी रख, थोड़ा सीख, थोड़ा आजमा थोड़ी जुबां तू प्यारी रख !! जिंदगी से यारी रख !!