इश्क में हैरानगी,इश्क की दीवानगी
इश्क में हैरानगी,इश्क की दीवानगी
इश्क की मंजिले,इश्क में दो दिल मिले।।
इश्क की मुश्किल डगर,इश्क का ना आसान सफर
इश्क की बंदगी,इश्क में संजीदगी।।
इश्क है भोला सा मन,इश्क जैसे रोज क्रंदन
इश्क है शक्ति का संग,इश्क जैसे मोहन का रंग।।
इश्क है बहती हवा,इश्क जैसे खुला आसमां
इश्क है आधा यहां,इश्क कहीं पूरा हुआ।।
इश्क के किस्से सभी,इश्क में हुए हिस्से अभी
इश्क की रवानगी,इश्क में लौ जगी ।।
इश्क है परमेश्वर,इश्क ही सर्वेश्वर
इश्क है जुनून भी,इश्क में मरते सभी ।।
इश्क की नादानियां,इश्क की चालाकियां
इश्क है दरिया का पानी,इश्क में नीलाम जवानी।।