आज़ादी
सभी दोस्तों को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ….वन्देमातरम !!!
*************************************************
आओ आज़ादी का जश्न मनाएं
खुलकर सांस ले उन्मुक्त हवाएं
अहसास अपने होने का यूँ जियें
स्व चेतन का परम आनंद पा जाएँ |
*******
मिली देश की आज़ादी का मान रखेंगे
इसकी खातिर हथेली पर जान रखेंगे
हाज़िर सब कुछ मेरे वतन की खातिर
वीर शहीदों की आन-बान-शान रखेंगे |
********
डॉ.अनिता जैन ‘विपुला’
************************************************