*आवागमन के साधन*
आवागमन के साधन
घोड़ा खच्चर बैलगाड़ी,
हवाई जहाज बस रेलगाड़ी।
घूमने की कर लो तैयारी,
करेंगे मस्ती खूब सवारी।।
मोटरसाइकिल टेम्पो कार,
दो बैठो चाहें चार सवार।
साइकिल स्कूटी पर हो सवार,
दो सवारी की साथी यार।।
जुगाड़ ट्रक मेट्रो ट्रैक्टर,
जीप गाड़ी रखते इंस्पेक्टर।
पनडुब्बी जहाज मोटरबोट,
पानी में है गहरी पहुंँच।।
एम्बुलेंस टैक्सी पैराशूट,
पहिया वाला भी होता बूट।
सारे साधन समय बचाते,
जहांँ चाहें वहांँ पहुंँचाते।।