आप हरते हो संताप
संकट सारे दूर करो
हे पवनपुत्र बलवान
जीवन पथ पर शूल
फेंक रहे कई शैतान
कालनेमियों को वक्त
पर दे दो प्रभु सही दंड
मेरे लिए सकल सृष्टि में
प्रभु आप एक अवलंब
तीनों लोकों में व्याप्त है
आपका ही पुण्य प्रताप
दीन हीन और विकलों
का आप हरते हो संताप
सिया राम की भक्ति का
आप अनुपम एक प्रमाण
आपकी कृपा से सराबोर
जीव का सदा हो कल्याण
साधु संत भी बतला गए कि
आप ज्ञान औ कृपा निधान
आपकी महिमा गाने वाले पार
करें भवसिंधु बिना जलयान