ईश्वर की महिमा……..….. देवशयनी एकादशी
श्री हरि नारायण नारायण
देव शयनी एकादशी को भगवान विष्णु चार महीने के लिए सो गए।….. ……आओ पढ़े
अब सृष्टि परेशान मुझे कौन संभालेगा।
चार दिन बाद ही आई गुरु पूर्णिमा
गुरुदेव चार दिन संभालते हैं।
अगले ही दिन श्रावण लग गया
भगवान शिव ने एक महीने संभाल लिया।
फिर आया भाद्रपद
भगवान कृष्ण जन्माष्टमी आ गई।
भाद्रपद के 19 दिन संभाला भगवान कृष्ण ने
फिर आई गणेश चतुर्थी
दस दिन गणेश जी ने संभाल लिया।
उसके बाद 16 दिन पितृदेवों ने संभाल लिया सृष्टि को।
फिर आ गए
नवरात्रि
मां अम्बे गौरी दुर्गा ने दस दिन संभाल लिया सृष्टि का कार्यभार संभाला
फिर शुरू हुए दीवाली के 20 दिन
मां लक्ष्मी ने संभाल लिया सृष्टि को
दीवाली के बाद दस दिन संभाला कुबेर जी ने
और फिर आई देव उठनी एकादशी
भगवान विष्णु निद्रा से जाग
सृष्टि का कार्यभार संभाल लेते हैं
सच हैं न सनातन धर्म की अद्भुत व्यवस्था का सहयोग और आशाएं..…
हरि बोल नमो नारायण नारायण हरि हरि