आपदाओं से निपटने का उपाय
प्रबंधन आपदा
इनके प्रभाव को
कम करने के लिए
एक सतत प्रक्रिया है,
जिसे सफल बनाने के लिए
सामूहिक एकता
एवं समन्वित प्रयासों की
आवश्यकता होती है।
ज्ञात हो,
विभिन्न प्राकृतिक
आपदाओं का
पूर्व अनुमान
नहीं लगाया जा सकता,
ना ही इन्हें तत्काल
रोके जा सकते हैं,
परंतु इनके दुष्प्रभावों को
एक सीमा तक
जरूर कम
किया जा सकता है,
जिससे कि
भौतिक एवं मानवीय क्षति
कम की जा सके।
यह कार्य
तभी किया जा सकता है,
जब सक्षम रूप से
आपदा प्रबंधन का
सहयोग मिले
और उन्हें सहयोग दें भी !