Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
31 Jul 2022 · 3 min read

आपत्तियाँ फिर लग गयीं (हास्य-व्यंग्य )

आपत्तियाँ फिर लग गयीं (हास्य-व्यंग्य )
********************************
हमारी संस्था ने स्वच्छता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया था , जिस पर निरीक्षण करके स्वच्छता कमेटी को अपनी रिपोर्ट देनी थी ।कई बार से आपत्तियां लग रही थीं। हर छठे महीने हम लोग स्वच्छता कमेटी को बुलाते थे। उनके आने-जाने का खर्च तथा ठहरने, भोजन आदि का प्रबंध भी हमको ही करना पड़ता था । इसके बाद भी वह कोई न कोई आपत्ति लगा कर चले जाते थे ।
इस बार हमने सारी आपत्तियां पूरी कर रखी थीं। उम्मीद थी, स्वच्छता प्रमाण पत्र मिल जाएगा । लेकिन जब स्वच्छता कमेटी के लोगों ने संस्था का निरीक्षण कर लिया तब आकर उदास मुद्रा में हमारे पास बैठ गए। हम समझ गए , दाल में कुछ काला है।
कमेटी का एक सदस्य बोला “आपकी कमियाँ अभी पूरी नहीं हुईं। यह जो संस्था भवन की साफ सफाई से संबंधित काम है, उसमें कमी है । मानक अभी अधूरे हैं।”
“मगर.. वह तो हमने पूरी कर दी है। आपने कहा था ,जमीन पर पानी का पोंछा लगाने के काम के लिए एक डायरी रखी जाएगी । वह हमने रख ली है ।”
“हां ! वह तो आप ने रख ली है ,लेकिन यह पर्याप्त नहीं है ।”
हमने कहा” सब कुछ तो आप के कहने के मुताबिक कर दिया । सबसे पहली बार आप आए तो आपने आपत्ति लगाई ,कहा पोंछा दिन में 5 बार होना चाहिए ।अगली बार हमने वह आपत्ति पूरी कर दी । फिर आपने कहा कि पोंछा लगाने के लिए आपने पानी की 3 बाल्टियाँ नहीं रखी है । एक बाल्टी में पोंछा साफ होगा, दूसरी बाल्टी में पोंछे का कपड़ा धुलेगा तथा तीसरी बाल्टी में कीटाणु नाशक डालकर घोल के साथ पोंछे के कपड़े को हिलाया जाएगा । हमने तीनों प्रकार के बर्तन रख लिए। छठे महीने जब आप आए ,तो आपने एक नई आपत्ति लगाई..डायरी की । वह भी हमने पूरी कर ली ।अब क्या रह गया ? ”
जांच कमेटी के एक सदस्य ने कुटिलता पूर्वक मुस्कुराते हुए कहा “आपने पोंछा- निरीक्षक की नियुक्ति तो की ही नहीं है। वह पोंछा- कर्मचारी के साथ साथ सब जगह घूमे, यह जरूरी होता है।”
हमें गुस्सा आने लगा । हमने कहा “भाई साहब ! अगर पोंछा- निरीक्षक जरूरी है ,तो यह बात आप हमें पिछली जांच के समय भी तो बता सकते थे ?”
जांच कमेटी के दूसरे सदस्य ने इस बार उत्तर दिया “जब हमें उचित लगेगा, हम आपको आपत्ति से अवगत कराएंगे । सारी आपत्तियां एक बार में नहीं गिनाई जातीं।”
अब जांच कमेटी के तीसरे सदस्य ने कहा “आपको लिख कर दे देता हूं।”
हमने कहा “दे दीजिए ।वह भी पूरी कर देंगे ।पोंछा- निरीक्षक को वेतन जाएगा और हमारा खर्चा बढ़ जाएगा।”
सुनकर जांच कमेटी के सदस्य ने संस्था के बाबू को जो हमारे बराबर ही खड़ा हुआ था बुलाया और इशारे से उसके कान में कुछ समझाया। बाबू इशारों को समझ कर हमारे पास वापस आया और हमसे उसने बुदबुदाते हुए कुछ कहा ।
हमने जवाब में कहा ” एक पैसा नहीं देंगे”
बाबू ने फिर हमें राय दी ।इस बार वह गबुदबुदाया नहीं ,बल्कि थोड़ा मुखर होकर उसने कहा” साहब ले- देकर काम निपटा लीजिए ।वरना जांच होती रहेगी और आपत्तियां लगती रहेंगी ।”
हमने और थोड़ा गुस्सा होकर कहा “एक पैसा नहीं देना है। अगर पैसा देकर ही काम कराना होता तो कई साल पहले 10 मिनट में प्रमाण पत्र मिल गया होता।”
जांच कमेटी के एक सज्जन ने शान्त भाव से कहा “कोई बात नहीं । हमारा काम जांच करके आपत्तियां लगाना है । हम लगाते रहेंगे ।”
********************************
लेखक : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा ,रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451

135 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all
You may also like:
"आंधी की तरह आना, तूफां की तरह जाना।
*प्रणय प्रभात*
शादी के बाद भी अगर एक इंसान का अपने परिवार के प्रति अतिरेक ज
शादी के बाद भी अगर एक इंसान का अपने परिवार के प्रति अतिरेक ज
पूर्वार्थ
उसका शुक्र कितना भी करूँ
उसका शुक्र कितना भी करूँ
shabina. Naaz
मुस्कुरा दीजिए
मुस्कुरा दीजिए
Davina Amar Thakral
*तू ही  पूजा  तू ही खुदा*
*तू ही पूजा तू ही खुदा*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
नहीं हूं...
नहीं हूं...
Srishty Bansal
दर्द का बस
दर्द का बस
Dr fauzia Naseem shad
*आए जब से राम हैं, चारों ओर वसंत (कुंडलिया)*
*आए जब से राम हैं, चारों ओर वसंत (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
इश्क़ कर लूं में किसी से वो वफादार कहा।
इश्क़ कर लूं में किसी से वो वफादार कहा।
Phool gufran
पर्यावरण दिवस पर विशेष गीत
पर्यावरण दिवस पर विशेष गीत
बिमल तिवारी “आत्मबोध”
आसाँ नहीं है - अंत के सच को बस यूँ ही मान लेना
आसाँ नहीं है - अंत के सच को बस यूँ ही मान लेना
Atul "Krishn"
दूसरे का चलता है...अपनों का ख़लता है
दूसरे का चलता है...अपनों का ख़लता है
Mamta Singh Devaa
कुछ भी भूलती नहीं मैं,
कुछ भी भूलती नहीं मैं,
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
सफाई इस तरह कुछ मुझसे दिए जा रहे हो।
सफाई इस तरह कुछ मुझसे दिए जा रहे हो।
Manoj Mahato
बीतल बरस।
बीतल बरस।
Acharya Rama Nand Mandal
"ज्यादा मिठास शक के घेरे में आती है
Priya princess panwar
"चुनौतियाँ"
Dr. Kishan tandon kranti
बच्चे
बच्चे
Kanchan Khanna
The Profound Impact of Artificial Intelligence on Human Life
The Profound Impact of Artificial Intelligence on Human Life
Shyam Sundar Subramanian
यदि है कोई परे समय से तो वो तो केवल प्यार है
यदि है कोई परे समय से तो वो तो केवल प्यार है " रवि " समय की रफ्तार मेँ हर कोई गिरफ्तार है
Sahil Ahmad
प्रेम निभाना
प्रेम निभाना
लक्ष्मी सिंह
लगाकर तू दिल किसी से
लगाकर तू दिल किसी से
gurudeenverma198
मेरी हथेली पर, तुम्हारी उंगलियों के दस्तख़त
मेरी हथेली पर, तुम्हारी उंगलियों के दस्तख़त
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
वर्ल्ड रिकॉर्ड
वर्ल्ड रिकॉर्ड
Dr. Pradeep Kumar Sharma
काम ये करिए नित्य,
काम ये करिए नित्य,
Shweta Soni
ये खत काश मेरी खामोशियां बयां कर पाती,
ये खत काश मेरी खामोशियां बयां कर पाती,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
कौन किसी को बेवजह ,
कौन किसी को बेवजह ,
sushil sarna
सफलता का लक्ष्य
सफलता का लक्ष्य
Paras Nath Jha
🙏आप सभी को सपरिवार
🙏आप सभी को सपरिवार
Neelam Sharma
रेत समुद्र ही रेगिस्तान है और सही राजस्थान यही है।
रेत समुद्र ही रेगिस्तान है और सही राजस्थान यही है।
प्रेमदास वसु सुरेखा
Loading...