आपके आप वह सबकुछ है जिसकी आपको अभी जरूरत है- आनंदश्री
-वक्त आने पर वह देता है और वक्त आने पर वह ले भी लेता है।
जीवन मे क्या नही नही मिला, क्या खोया यह सोचने की अपेक्षा अभी मेरे पास क्या है उसे, जो है उसका धन्यवाद कहे। ईश्वर ने इस वक्त वह सब कुछ दिया है जिसकी अभी आपको जरूरत है। उसे टाइमिंग पता है।
ठीक उसी तरह जैसे चाय बनाने के लिए सारी की सारी सामग्री रसोईघर में दी गयी है। दूध, पानी, शक्कर, चायपत्ती, मसाला, गैस,टोप और चाय की छन्नी। सब कुछ आपके पास है।
लेकिन विटम्बना देखो हम उस तरफ ध्यान दे रहे है जो हमारे पास नही है। हम कोस रहे है। इससे सबसे बडा नुकसान यह है कि हमने आने वाले आशीष को रोक दिया। हमने जाने अनजाने में उसकी उपेक्षा कर दी, जो हमारे पास अभी है। अपनी नियामतें गिने, कृतज्ञता में रहे। समय के साथ आपको सबकुछ मिलता गया है, और समय के साथ सब कुछ वापस ले लिया जाएगा।
प्रो डॉ दिनेश गुप्ता- आनंदश्री
अध्यात्मिक व्याख्याता एवं माइन्डसेट गुरु
मुम्बई