आदि कवि
ना जाने उसके दिल पर क्या बीता था
जिसने पहला-पहला गीत गाया था…
(१)
उसने आंसू में अपना ख़ून मिलाकर
काग़ज़ पर एक-एक हर्फ़ लिखा था…
(२)
शायद इस दुनिया के बेरहम हाथों से
उसका कोई नाज़ुक ख़्वाब टूटा था…
(३)
जीने और मरने की अपनी लड़ाई में
हाय,प्यार हारा और पैसा जीता था…
#Geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#पहला_कवि #आदिकवि #प्रथम_कवि
#FirstPoet #पहला_शायर #वियोगी