आदमियों की जीवन कहानी
आदमियों की जीवन कहानी
पृथ्वी पर जन्म लेने वाले हर जीव की मृत्यु निश्चित है
जो आया है उसका जाना निश्चित है
दो बोल बोल लो सब से एक दिन दूर हो जाना निश्चित है
जहाँ प्यार होता है वहाँ परिवार होता है
हर परिवार मे एकता होना ही प्यार निश्चित है
कही टूट कर बिखर ना जाय परिवार इसलिए
ऐसा इंसान चाहिए होता हैं जो हर एक को समझा सकें
जब समझने वाला इंसान होता है तभी तो परिवार निश्चित है
जब परिवार निश्चित हो तभी तो समाज बनता हैं
जब समाज बनता है तभी तो इज्जत निश्चित है
अगर किसी को सम्मान दोगे तभी तो तुम्हारा सम्मान निश्चित है
वर्ना तुम्हे सब भूल सा जायेंगे कहीं भी याद ना आओगे बस
तुम्हारा तिरस्कार निश्चित है तुम्हारा बुराहाल निश्चित है
अपने भाइयो से कभी लडाई ना करो
वरना तुम्हारी हार निश्चित है
ऋतुराज वर्मा