“आत्मरक्षा की अलख जगाई” #100 शब्दों की कहानी#
रिया पहली बार मां को लेकर गई मुंबई दर्शन कराने और वैसे भी सुरभी बुला रही थी, पर जैसे ही मुंबई सेंट्रल रेल्वे स्टेशन पहुंचकर टेक्सी में बैठी तो टेक्सी बंद होने के कारण चालक इंजन देख रहा था कि कुछ अवांछित तत्वों ने हमला किया चालक को मारते हुए रिया की भी छेड़छाड़ करने लगे, मां की पर्स छीनी सो अलग ।
मां सोच रही कैसे बचाऊं, इतने में महिला टेक्सी चालक सुरभी आई । मां को बिठाकर पर्स छुड़ाकर मार भगाया उनको, मार्शल आर्ट ट्रेनिंग का दिखा कमाल रिया को बचाने में कामयाब होकर आत्मरक्षा की अलख जगाई।