आते है दुःख सभी की जिंदगी मे
आते है दुःख सभी की जिंदगी मे,
पर आने के समय है अलग अलग।
झेलते है सभी दुःख अपने तरीके से
पर सबके तरीके है अलग अलग,
चले जायेंगे ये सभी दुःख एक दिन,
पर जाने के दिन सबके अलग अलग ,
घबराना कभी नहीं इनसे मेरे दोस्तो,
ये तो मुसाफिर है,सब अलग अलग।।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम