*आज दशहरे के दिन रावण रामचन्द्र ने मारा (बाल कविता)*
आज दशहरे के दिन रावण रामचन्द्र ने मारा (बाल कविता)
—————————————-
आज दशहरे के दिन रावण, रामचन्द्र ने मारा
आज दशहरे के दिन झूठा, सच्चाई से हारा
सेतु बनाकर सीता जी को, राम छुड़ाकर लाए
आज विभीषण को सौंपा, लंका का शासन सारा
कुंभकरण के-मेघनाद के, पुतले देखो जलते
भाई-बेटे को रावण के, सबने ही धिवकारा
आज सोचना है यह हमको, हम भी राम बनेंगे
दिखा रामलीलाओं में, सुन्दर इतिहास हमारा
————————————–
रचयिता रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451