आज का चयनित छंद”रोला”अर्ध सम मात्रिक
आज का चयनित छंद”रोला”अर्ध सम मात्रिक
शिल्प विधान 11,13 = 24 मात्रा।समांत – आने।
पदांत – वाले।
अब बिगड़ी को बना, जग दुःख मिटाने वाले
कर जोड़ शरण खड़े .. श्रदा जगाने वाले ।।
दुःख सब हरते सदा..मेरे भोले निराले
भक्त दर्शन पाकर , सारे हुए मतवाले ।।
शीश गंगा सोहे , मस्तक पर हैं राकेश ।
चंद्रमौलि की कृपा, मिटे तभी सब ही क्लेश ।।
शिवा मुझे बचालो, हम शरण में तुम्हारी।
विषपान किया तुने.. देवों लिए बलिहारी॥
कृपा का दान दे , निर्बल को तुम बचालो।
सदीओं यहाँ रहे , जगत अब तो सम्भालो॥
प्रभु भोले के दिन , पूजा बड़ी मन भावन ।
वर्ष में मास यहीं , पुनीत बना सा सावन।।
वर्षा ले यह सुंदर , धरती दिखे हरियाली ।
मेघ भी घिर आते , वायु चले मतवाली ।।
स्वरचित –रेखा मोहन पंजाब