आज कल परिवार में छोटी छोटी बातों को अपने भ्रतिक बुद्धि और अ
आज कल परिवार में छोटी छोटी बातों को अपने भ्रतिक बुद्धि और अनुभवी समझ से इतना बड़ा बड़ा बना दिया जा रहा है।
जिसके वजह से आज के परिवार छोटे और पारिवारिक रिश्ते खत्म होते जा रहे है।
पहले इतने लोग एक साथ एक घर में एक आंगन में रहते है
कभी परिवार छोटा नहीं हुआ और ना रिश्ते कम हुए।
पहले सुविधा और सलाह कम थी इसलिए परिवार रिश्ते मजबूत थे। आज कल सलाह की उपलब्धता और सुविधा की
अपर्यता ने परिवार और रिश्तों का नाश कर रखा है ।
आधुनिकता और आधुनिक स्वतंत्रता ने परिवार में मैं वाला अहम भर दिया है, सामंजस्य, सहजता सम्मान और संपूर्णता का भाव ख़्ह्मर दिया है ।