आजादी की कीमत तुम क्या जानों
आज़ादी की कीमत तुम क्या जानों
****************************
आज़ादी की कीमत तुम क्या जानों,
शहीदों की शहादत तुम क्या जानों।
हँसते – हँसते पल में जान वार दी,
निज खुशियाँ देश के नाम तार दी,
हुकूमत से बगावत तुम क्या जानों।
आज़ादी की कीमत तुम क्या जानों।
सुखदेव भगत सिंह राजगुरु प्यारे,
लाल लहू में रंगें जग से न्यारे,
रंग बसंती चोला तुम क्या जानों।
आज़ादी की कीमत तुम क्या जानों।
सुभाष चन्द्र बोस की बात निराली,
खून के बदले दे दी थी आज़ादी,
जवानी की रवानी तुम क्या जानों।
आजादी की कीमत तुम क्या जानों।
सूरमों के बल पर जीत ली बाजी,
मनसीरत गोरे जाने को राजी,
रूखी-सुखी खानी तुम क्या जानों।
आजादी की कीमत तुम क्या जानों।
आज़ादी की कीमत तुम क्या जानों।
शहीदों की शहादत तुम क्या जानों।
****************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)