आग उगलती मेरी क़लम
आग उगलती मेरी क़लम
राज़ खोलती मेरी क़लम
तख्त उलटती मेरी क़लम
ताज पलटती मेरी कलम…
(१)
अगर मंसूर का वंशज तो
मैं वारिस हूं कबीर का
सदियों से क़ौमी ज़ेहन के
दाग़ निगलती मेरी क़लम…
(२)
इश्क़ से इंकलाब तक
दायरा है मेरे फ़न का
अपनी नज़्मों और गीतों से
समाज बदलती मेरी कलाम…
(३)
तू ठहरा दरबारी गायक
लेकिन मैं अवामी शायर
तेरी-मेरी कैसे निभेगी
झाग उगलती तेरी क़लम…
#Geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#ज़हालत #politics #rebel
#writer #pengun #तलवार
#बंंदूक #गीतकार #गीत #विद्रोही
#lyricist #bollywood #songs