आओ सिपाही हिन्दी के
आओ सिपाही हिन्दी के,
हिन्दी के लिए बलिदान करें।
हिन्दी है भाल तिलक जैसी,
हिन्दी का वही सम्मान करें।
निज भाषा के लिए अगर,
तुमने नहीं कोई काम किया।
तो निरर्थक ही जीवन को,
इन साँसों का दाम दिया।
जीवन समर्पित हिन्दी हित,
साँसे हिन्दी को दान करें।
आओ सिपाही हिन्दी के
हिन्दी के लिए बलिदान करें।
हिन्दी ओढ़े,हिन्दी पहने,
हिन्दी ही गहना हो अपना
हिन्दी सोचे,हिन्दी बाँचे
हिन्दी ही सपना हो अपना
हिन्दी का जाप करें निशदिन,
हिन्दी का ही गुणगान करें
आओ सिपाही हिन्दी के
हिन्दी के लिए बलिदान करें।
जन गण मन के कानों में
हिन्दी हिन्दी हिन्दी गूँजे
हर घर हर जन तक देखो
हिन्दी हिन्दी हिन्दी पहुँचे।
“हिन्दी वालों हिन्दी बोलो”
हिन्दी हित यह आह्वान करें
आओ सिपाही हिन्दी के
हिन्दी के लिए बलिदान करें।
हेमा तिवारी भट्ट