आओ मनायें आजादी का पावन त्योहार
आओ सखी मनायें हम सब
देश की आजादी का
यह पावन त्योहार ।
खुशियाँ मनाओ,झूमों नाचो,
गाओ आज तुम सब मल्हार।
बाँटो खूब मिठाई सखी तुम
देश हमारा हुआ था
इसी दिन अंग्रेजो से आजाद।
आओ सखी मनायें हम सब
देश का यह पावन त्योहार।
आओ सखी उन वीरों को भी
याद करें हम मिलकर आज,
जिन्होने अपनी बलिदानी से दिया
हमें यह अनमोल उपहार।
इससे बढ़कर हमारे जीवन में
कुछ और नही है खास।
आओ सखी मनायें हम सब
देश का यह पावन त्योहार।
आओ सखी हम मिलकर
उन सब को दिल से करें याद,
जिन्होने अपने तन,मन धन से
लड़ी थी आजादी की लड़ाई ,
जिनके बदौलत हमनें पाई है
यह खुली आकाश ।
इस आजादी को रखना सखी
तुम सम्भाल कर अपने पास।
कितने जतन और पीड़ा के बाद
यह आई है हमारे पास ।
आओ सखी मनायें हम सब
देश का यह पावन त्योहार
आओ सखी हम देश के
इस अमृत उत्सव में,
उन सभी वीरों की
आत्मा को नमन करे हम आज
जिनके बदौलत हमें मिला है
स्वतंत्र हवा,जमीं और आकाश
आओ सखी उन आत्माओं को दे
इस पावन पर्व की ढेर सारी बधाई।
जिनके जीवन में आजादी का
मतलब था बहुत ही खास।
आओ सखी मनायें हम सब
आजादी का यह पावन त्योहार।
आजादी के इस पावन पर्व का आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाये!
अनामिका