आंसू तुम्हे सुखाने होंगे।
आंसू तुम्हे सुखाने होंगे।
डूब गए यदि इनके भीतर, पूरी दुनियां धुंधलाएगी,
एकाधिक यदि मिले सहारे, बाकी वसुधा कतराएगी,
सबको भय लगता है भय से, सबके पास बहाने होंगे।
आंसू तुम्हे सुखाने होंगे।
नहीं जरूरी हवा रेशमी, औषध ले उपचार करेगी,
रिसते रक्त को रोक सकेगी, बाल सखा व्यवहार करेगी,
हवा खुरदुरी भी होती है, तुमको घाव छुपाने होंगे।
आंसू तुम्हे सुखाने होंगे।
पल जो प्रेत बने हैं उनसे, घिर जाओगे अकुलाओगे,
छाया नृत्य करेंगे उनको देखोगे, घबरा जाओगे,
साहस के मंत्रों के जाप से, सारे तुम्हे जलाने होंगे।
आंसू तुम्हे सुखाने होंगे।
…
Kumar Kalhans