असली हीरो
श्रीकृष्ण असली हीरो
खींच केश दुशासन ने ,
जब द्रोपदी को ललकारा था,
भरी सभा में तब द्रोपदी का,
वस्त्र उसने उतारा था,
हाथ जोड़ वो गिड़गिड़ाई,
चीखें गूंज उठी थी सभा में,
अपनी रक्षा हेतु सखा कृष्ण का,
नाम उसने पुकारा था,
द्रौपदी की पुकार सुन ,
पहुंच गए श्रीकृष्ण सभा में,
निःसंकोच होकर श्रीकृष्ण ने,
सखा धर्म निभाया था I
असली हीरो नेताजी
सच कहा है बिना कीमत चुकाए,
कुछ हासिल नहीं होता,
आज़ादी की कीमत जो पहचाने,
वही जीवन का असली हीरो होता,
इतिहास आज भी कहता,
उनकी अनुपम कहानी है,
जिस आजाद भारत में हम रहते,
वो आजादी उनकी दी हुई निशानी है,
निर्भीक, निडर और कर्मवीर,
भारत माँ के सच्चे वो वीर थे,
जिसने आजादी की ज्योत जगाई,
वो देश के हीरो नेताजी सुभाष चंद्र बोस थेI
असली हीरो विंग कमांडर अभिनंदन
विंग कमांडर अभिनंदन का,
अभिनंदन किया था पूरे देश ने,
रणभूमि में उतरे बढ़ाया देश का मान,
और अपनी जांबाज़ी से,
बन गए देश का कीर्तिमान,
आपकी हिम्मत ,ताकत,
निर्भीकता को करता पूरा देश सलाम है,
झुकने ना दिया देश का मान,
दुश्मन के आगे सर ना झुका कर
वीरता का दिया सबको पैगाम है,
घुटने टेक दिये दुश्मन ने,
इसके सामने जो आया सब खाक है,
आंधी तूफान जिसको ना रोक पाए,
देश का असली हीरो अभिनंदन महान हैI