असफलता में कोई बुराई नहीं है
असफलता में कोई बुराई नहीं है
कहते हैं असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है, लेकिन कई बार लोग असफलता से कुछ सीखते नहीं है। असफलता को बुरा मानते हैं, असफलता स्वीकार नहीं करते और आगे जाकर फंस जाते हैं जिंदगी में वही आगे बढ़ा जिसने अपने असफलता से कुछ सीखा है। याद रखिए छोटी ठोकरे हमें बड़े खाई से गिरने से बचाती है। इसलिए असफलता से सीखिए । इतिहास के पन्नो में देखेंगे तो हर महापुरुषों से गलतियां हुई है लेकिन वह गलतियां उसको उन्होंने दोहरा नहीं। मोहनदास गांधी, थॉमस अल्वा एडिसन, आइन्सटॉइन, अमिताभ बच्चन, दोराबजी टाटा आदि महान लोगो ने अपनी गलतियो को स्वीकार किया और उनसे सीखा। असफलता में कोई बुराई नहीं है लेकिन बार-बार एक ही गलती करना गलत है।
असफलता का मतलब है आपने कोशिश तो की थी, उन लोगों के बारे में सोचिए जो कभी कोशिश ही नहीं करते। शुरुआती नहीं करते।
इसलिए मैं कहता हूं भटके पर वह है जो घर से बाहर निकलते ही नहीं, इसलिए असफलता को अपना लेसन बनाओ उससे सीखो और आगे बढ़ो…
आनंदश्री