अलौकिक शक्ति #100 शब्दों की कहानी#
दक्षिण कोरिया और जापान के बीच 250साल से खाली पड़े दोकोदो द्वीप की वजह से विवाद अभी भी जारी है । दोनों ही देश द्वीप पर अपना हक जताते हैं । दक्षिण कोरिया दावा करता है कि 17वी सदी में द्वीप उसका ही अंग है ।
लेकिन 81 साल की महिला किम सिन-योल इसी द्वीप में 28 साल से इकलौती नागरिक के रूप में अकेले रह रहीं हैं । वे द्वीप छोड़ने को तैयार नहीं है, यह एक अत्यंत अलौकिक शक्ति का उदाहरण है ।