अलविदा
विदाई की बेला निकट आ रही है,
हृदय की विकलता बढ़ी जा रही है,
तुमसे दूर जाने का वक्त आ गया है,
न चाहते हुए दिल मजबूर हो गया है,
मेरा तेरा साथ हाँ यही तक लिखा था,
तूझसे दूर एक दिन मुझे जाना ही था,
तू खुश रहे जिन्दगी में रहे हँसती सदा,
आ गया वक्त करने हमको तुमसे जुदा,
हँसते हुए चेहरे से कहो हमे अलविदा,
कहता है वक्त आया लू मैं तुमसे विदा,
हुई जो खताएँ मुझसे माफ कर देना,
याद करेगा तेरा मन समझा तू लेना,
दूर न होगी तुम रहोगी दिल मे सदा,
दिल न दूँगा किसी को ऐ मेरा है वादा,
माफी कर देना किया जो तुझे खफा,
मुस्करा के तू भुला देना हमें हर दफा,
सदा खुश रहो तुम करते रहेंगे दुआ,
धोखा दिया तुझे देना न हमे बदुआ,
वादे किए बहुत निभाये न जरा भी,
तेरे यकीन पे उतर न सका खरा भी,
ढेर सारी बाते हमे करनी थी तुमसे,
कई मुलाकाते हमें करनी थी तुमसे,
वक्त नही दिया मैने तुम्हे कुछ कहने को,
अवसर दिया नही हाँ तुम्हे खुश रहने को,
सच कहूँ तो मेरा रवैया नाकाबिले बर्दाश्त था,
संग में तेरे रहते हुए मैं कहाँ सनम तेरे साथ था,
मेरे जैसा तुझको भी हक़ था सनम संग तकरार करने को,
जायज थी तेरी हर आरजू मोहब्बत में इकरार करने को,
तेरा कुछ भी नही है दोष सनम,
तू बेवफा नही है तेरी कसम,
अच्छा किया तूने मुझे छोड़के,
दूरी बना रहा वक्त मुँह मोड़के,
मेरी दिल के दुआओं में सदा तू रहेगी,
मन के ख्यालों में महकती तू रहेगी,
तेरे साथ काश! मैं फिर से रह पाता,
काश! ऐ अधूरा ख्वाब सच हो जाता,
करता हूँ प्यार बेइंतहा तुम्हे कह पाता,
मेरे महबूबा सनम मैं संग तेरे रह पाता,
पर हकीकत सनम दूर तुमसे है जाना,
मुश्किल है अब मेरा तेरे संग रह पाना,
खुशी मन से करो सनम हमको विदा,
हर खता माफ कर कह दो अलविदा,