*अर्ध-विराम सही स्थान पर लगाने का महत्व*
अर्ध-विराम सही स्थान पर लगाने का महत्व
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
अर्ध-विराम की जरा सी चूक अर्थ को बदल देती है। अर्थ का अनर्थ हो जाता है।
31 मार्च 2024 को अमर उजाला रामपुर में छोटा-सा समाचार छपा। शीर्षक था मतदान वाले दिन अवकाश नहीं, खुलेंगे बाजार दफ्तर
शीर्षक में नहीं के बाद अर्ध-विराम लगा था। मैं चौंका। भीतर का समाचार पढ़ा। अब स्थिति स्पष्ट हुई। लिखा था:- प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। सभी कारखाने, दफ्तर, बाजार बंद रहेंगे।
पल भर में ही समझ में आ गया कि चूक अर्ध-विराम सही स्थान पर न लगने की हुई है। वास्तव में मतदान वाले दिन सारे कारखाने, दफ्तर और बाजार बंद रहेंगे।
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
समीक्षक: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451