अर्थ का महत्व
आकांक्षा की पूर्णता ,मूलभूत बाहुल्य ।
अर्थ आत्मनिर्भर करे ,बड़ा अर्थ का मूल्य ।।1
अर्थ प्रभावी सिध्द हो ,स्वयं दिलाए मान ।
श्वासों के संकट हरे ,कभी बने भगवान ।।2
धन आवश्यक वस्तु है ,जीवन का उद्यान ।
भौतिक सुख की प्राप्ति है ,रोटी वस्त्र मकान ।।3
अर्थ सुरक्षा चक्र है ,कलह करे सब दूर ।
आर्थिक तंगी को मिटा , खुशियाँ दे भरपूर।।4
नहीं नकारा जा सका ,धन का कभी महत्व ।
सुख -वैभव का अर्थ से ,बढ़ता सदा घनत्व ।।5
डा. सुनीता सिंह ‘सुधा’शोहरत
स्वरचित
23/3/2022
वाराणसी