अब बात हमसे करना नहीं
अब बात हमसे करना नहीं, मतलब अब तुमसे नहीं।
हमसे कभी अब मिलना नहीं, प्यार अब तुमसे नहीं।।
अब बात हमसे करना नहीं——————।।
चाहते हैं हम जैसा साथी, तुम हो वैसा नहीं।
साथ तुम्हारा जीवन में, हमसाया जैसा नहीं।।
अब इंतजार तेरा नहीं, जरूरत अब तेरी नहीं।
अब बात हमसे करना नहीं—————-।।
हमने तुमको दी खुशियां, तुमने हमको क्या दिया।
हमने तुमको दी इज्जत, तुमने हमको बदनाम किया।।
यकीन अब तुम पर नहीं, वास्ता अब तुमसे नहीं।
अब बात हमसे करना नहीं—————–।।
आती नहीं जब तुमको शर्म, हम क्यों शर्म तेरी करें।
बेहया तुम हो बेअदब, हम क्यों रहम तुम पर करें।।
हम हैं अब जी. आज़ाद, खिदमत होती अब हमसे नहीं।
अब बात हमसे करना नहीं——————-।।
शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)