अपने अपने की जरूरत के हिसाब से अपने अंदर वो बदलाव आदतो और मा
अपने अपने की जरूरत के हिसाब से अपने अंदर वो बदलाव आदतो और मानसिकता में लेकर आओ जो उस सपने को पूरा करने के लिए अनिवार्य है। सपने की भी कुछ डिमांड होती है आपको अगर सपने जीवन का हिस्सा बनाने है आपको इस डिमांड को पूरी करने की क्षमता को विकसित करना सीखना होगा फिर वो वक्त की डिमांड मेहनत की त्याग की अपमान और तिरस्कार सहने के, समाज और परिवार की सहने और ना हार मानेने की, सतत प्रयास करने की, जितने के जिद्द की, परीक्षा या कार्य को पूरा करने में लगने वाले अभ्यास और resources की, सही मार्गदर्शक की, मजबूत मित्रता की, खुद पर भरोसा की, अनुशासन की आदत, निरंतरता की आदत, मानसिक और व्यवहारिक स्वास्थ्य रहने की आदत।
अगर सपने पूरे करने है तो।
बाकी kismat वक्त पर आपने मेहनत में बोनस जोड़ देगी।
मेहनत के बाद के परिणाम में।
सपने बदलवा मांगते है उनको हकीकत में बदलने के लिए