अपना हिंदुस्तान
1.
उत्तर में हिम का शिखर, राष्ट्र वतन की आन।
गंगा यमुना की धरा ,अपना हिंदुस्तान ।।
2.
लाल चौक कश्मीर का, हरियाना बलवान।
वो पंजाबी भांगड़ा, नाचा हिंदुस्तान।।
3.
जौहर अरु कुर्बानियाँ, ये चितौड़ी आन।
भामाशाहों की धरा, म्हारा हिंदुस्तान।।
4.
ऊँची प्रतिमा विश्व में, लौह पुरुष सम्मान।
सोमनाथ गुजरात ये, ऊँचा हिंदुस्तान ।
5.
महांकाल ओंकार अरु, मात अहिल्या गान।
खरी सिरमौर स्वच्छता ,सुंदर हिंदुस्तान।।
6.
सात बहन का क्षेत्र ये, पूर्वांचल गुणगान।
सर्वाधिक वर्षा यहाँ , मेघा हिंदुस्तान।।
7.
इलेक्ट्रॉनिक शहर यही,बेंगलूर है शान।
पल पल सबको जोड़ता, अधुना हिंदुस्तान।।
8.
गेट वे ऑफ इंडिया,और शकर की खान।
वीर शिवाजी लाड़ले, मीठा हिंदुस्तान ।।
9.
नव अयोध्या,लाल किला,भारत की पहचान।
हरिद्वार ,ऋषिकेश का, प्यारा हिंदुस्तान ।।
10.
गंगा यमुना की धरा , पावन और महान ।
प्रगति पंथ पर दौड़ता , अपना हिन्दुस्तान ।।
11.
लाल किला प्राचीर पर , ध्वज तिरंग की आन ।
झंडा ऊँचा ये रहे , बढ़ता हिंदुस्तान ।।
12.
भारत माँ की रक्ष में , ये जीवन कुर्बान ।
लाल किले सा है अडिग , अपना हिंदुस्तान ।।
13.
अनेकता में एकता , भारत की पहचान ।
दिल से दिल को जोड़ता , प्यारा हिंदुस्तान ।।
14.
संकट में सब एक हैं , इसका है अभिमान ।
प्रेम समन्वय की धरा , है ये हिंदुस्तान ।।
*************************
प्रबोध मिश्र ‘ हितैषी ‘
वरिष्ठ साहित्यकार ,
बड़वानी (म.प्र.)451551
मो.79 74 921 930