अध्यापिका
अपने कला के स्वरूप मे,
बच्चों की रूहों को भर देती हैं रंगीन विचार से।
छोटी सी चित्रों के माध्यम से,
बच्चों को सिखाती हैं जीवन की मिठास से।
रंगों की पैटला से बनाती हैं स्वप्न साकार से,
मन को मोह देती है आप आपकी रंगीन विचारो से ।
भाषा और कला की माध्यम से,
आपने हर छात्र के दिल में अपनी छवि बनाई प्यार से।
हर मंजिल को पाने के लिए डटे रहे हरदम,
यही सिखा हमने कभी प्यार से तो कभी डांट से,
खूबसूरत सी मुस्कान लेके सदैव चलना है हमे राह मे।
यही शिक्षा हमेशा मिली हम सबको आपसे।