Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
9 Jul 2021 · 3 min read

अतीत

इन सर्द शामों में अंगीठी के पास बैठकर चाय की चुस्कियां लेना.. कान पर लगाए ईयरफोन में , राग खमाज में झूमती ठुमरियाँ सुनना.. कुछ अलग ही अहसास है इस एकाकीपन में । एक तो वैसे ही शुक्लपक्ष की पूर्णमासी और धरती पर बरसती चांद की चाँदनी, इन सब के बीच अंगीठी से पैरों पर आती धीमी आंच, और फिर याद आता है बचपन ….
सूर्यास्त होता था और हम सब भाई बहनों की आँखे दादा जी की राह देखती थी । दादा जी डॉ. थे इसलिए हर शाम उनकी कोट की जेब टॉफियों से भरी रहती थी । और हम तो थे ही लालची, दादा जी के अलावा कोई खट्टी मिट्ठी चीजें लाता भी नहीं था। टॉफियां खाने के बाद हम सभी दादा जी को घेरकर उनसे कहानियां सुनते थे । सबकी अपनी अपनी फरमाइश रहती थी । आस पड़ोस के गाँव वालों के लिए हम डॉ साहब के नाती थे ।
इन दिनों चूल्हे पर मां रोटियाँ पका रही होती थी और मैं किताब पढ़ने के बहाने खूब आग सेंक लेता था । पढ़ाई तो कभी नहीं की, केवल पन्ने पलटाये.. और चूल्हे के पास बैठने के कारण गर्मागर्म रोटियां भी सबसे पहले भोग लगाई । घर मे सबसे छोटे होने का फायदा उठा लेता था मैं । पाठ्यक्रम की किताबें मुझे हमेशा बोरिंग लगती थी । मुझे पसन्द था तो सिर्फ लेखकों के अनुभव या कल्पनायें पढ़ना । तब भी और आज भी.. सोचता था, ऐसे कैसे लिखते हैं ये लोग ? जिसे पढ़कर आंखों के सामने पूरी फिल्म चल रही हो, शायद मेरे दादा जी की तरह इन्हें भी इनके दादा जी ने कहानी सुनाई होगी… खैर
शहरों की बड़ी बड़ी बिल्डिंगे देखता हूँ तो वो मुझे गाँव के चीड़, देवदार के वृक्ष के सामने बौने लगते हैं । गांवों में किरायेदार नहीं होते सिवाय पक्षियों के, बदले में हम वसूलते थे उनसे सुबह की चहचहाट.. और सुबह सुबह वो अपने साथ लाती थी ठंडी हवा जो खिड़की से आकर नींद से जगा देती थी । घर से थोड़ी दूर गदेरे की सरसराहट और वहीं पास में हिंसर किनगोड़ के छोटे बड़े पेड़ , जिन पर लगने वाले हिंसर किनगोड़ की हम पूरे एक साल तक प्रतीक्षा करते थे। इनके स्वाद के आगे महंगे से महंगे फल भी फीके लगते हैं ।
घर के पीछे भीमल के पेड़ पर झूला लगाकर बारी बारी करके झूलना । चीड़ के पिरूल को सीमेंट के खाली कट्टे में भरकर पहाड़ की चोटी से नीचे तक आना, यही हमारे बचपन की स्कॉर्पियो थी । इस गाड़ी के खेल में जितनी बार कपड़े फटे उतनी बार माँ के हाथों और डंडों से हमारी सर्विसिंग भी हुई । अक्सर इतवार का पूरा दिन क्रिकेट खेलकर गुजरता था ।
जेब मे ताश की गड्डी लेकर जंगलों में दोस्तों के साथ गाय चराने जाना , फिर 2-3 बजे तक सीप और रम्मी चलती थी । थे तो हम सभी पुडख्या, लेकिन अपनी बारी में सब पत्ते ऐसे पटकते थे जैसे इस धरातल पर ताश हम ही लेकर आये होंगे ।
अतीत के पन्ने पलटते ही आँखे नम और भारी हो जाती हैं । एक पल के लिए सब नश्वर सा लगता है ।
पीछे मुड़कर देखो तो लगता है तब हमारा अपना साम्राज्य , हम ही प्रजा, और हम ही राजा थे । उस समय हम बड़ा बनने की सोचते थे, लेकिन हम ये नहीं जानते थे जैसे जैसे हम बड़े होते जाएंगे यह प्रजा साम्राज्य सब छूटता जाएगा , यहां तक कि परिवार से मिलने के लिए भी समय निकलना पड़ेगा । कभी कभी मन करता है काश मुझे भी सनत्कुमारों की ही तरह आजीवन बच्चा ही बने रहने का वरदान प्राप्त होता।
5 -10 मिनट में पूरा बचपन एक हवा के झौंके की तरह आया और चला गया । हमारे सम्पूर्ण जीवन का सबसे सुनहरा समय हमारा बाल्यकाल होता है । जिसे याद करते करते हम अपना पूरा जीवन यूँ ही काट सकते है ।

– अमित नैथानी ‘मिट्ठू’

Language: Hindi
Tag: लेख
377 Views

You may also like these posts

किसी तरह मां ने उसको नज़र से बचा लिया।
किसी तरह मां ने उसको नज़र से बचा लिया।
Phool gufran
"" *पेड़ों की पुकार* ""
सुनीलानंद महंत
बेटी
बेटी
नूरफातिमा खातून नूरी
शीर्षक -आँख क्यूँ नम है!
शीर्षक -आँख क्यूँ नम है!
Sushma Singh
उसकी अदा तो प्रेम पुजारी लगी मुझे।
उसकी अदा तो प्रेम पुजारी लगी मुझे।
Sachin Mishra
" बेवफाई "
Dr. Kishan tandon kranti
भरोसे का बना रहना
भरोसे का बना रहना
surenderpal vaidya
हलधर फांसी, चढ़ना कैसे, बंद करें.??
हलधर फांसी, चढ़ना कैसे, बंद करें.??
पंकज परिंदा
नफ़रतों का दौर कैसा चल गया
नफ़रतों का दौर कैसा चल गया
Kaushlendra Singh Lodhi Kaushal
जाने जां निगाहों में
जाने जां निगाहों में
मधुसूदन गौतम
रानी लक्ष्मी बाई
रानी लक्ष्मी बाई
MUSKAAN YADAV
बीज उजाळी भादवै, उमड़ै भगत अपार।
बीज उजाळी भादवै, उमड़ै भगत अपार।
जितेन्द्र गहलोत धुम्बड़िया
From I to We- Please Marry Me
From I to We- Please Marry Me
Deep Shikha
हमारी शान है हिन्दी,   हमारा मान है हिन्दी।
हमारी शान है हिन्दी, हमारा मान है हिन्दी।
डॉ.सीमा अग्रवाल
विचार
विचार
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
Dadi dada
Dadi dada
Utkarsh Dubey “Kokil”
लोकतंत्र तभी तक जिंदा है जब तक आम जनता की आवाज़ जिंदा है जिस
लोकतंत्र तभी तक जिंदा है जब तक आम जनता की आवाज़ जिंदा है जिस
Rj Anand Prajapati
कर मुक्त द्वेष से खुदको
कर मुक्त द्वेष से खुदको
Suman (Aditi Angel 🧚🏻)
2550.पूर्णिका
2550.पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
विचार-विमर्श के मुद्दे उठे कई,
विचार-विमर्श के मुद्दे उठे कई,
Ajit Kumar "Karn"
शहीदों को नमन
शहीदों को नमन
Dinesh Kumar Gangwar
*मनः संवाद----*
*मनः संवाद----*
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
सपनों को सजाना क्या
सपनों को सजाना क्या
अमित कुमार
*बदला लेने का मतलब बस, अपना समय गॅंवाना है (हिंदी गजल)*
*बदला लेने का मतलब बस, अपना समय गॅंवाना है (हिंदी गजल)*
Ravi Prakash
जरुरी है बहुत जिंदगी में इश्क मगर,
जरुरी है बहुत जिंदगी में इश्क मगर,
शेखर सिंह
अर्थार्जन का सुखद संयोग
अर्थार्जन का सुखद संयोग
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
मदिरालय से दूरी कैसी?
मदिरालय से दूरी कैसी?
AJAY AMITABH SUMAN
अपने आप से एक ही बात कहनी है
अपने आप से एक ही बात कहनी है
Rekha khichi
बड़े वे भाग्यशाली दोस्त जिनके साथ चलते हैं
बड़े वे भाग्यशाली दोस्त जिनके साथ चलते हैं
Dr Archana Gupta
😢                         😢
😢 😢
*प्रणय*
Loading...