अतीत की कुछ घटनाएं भविष्य का भी सब कुछ बर्बाद कर देती हैं, म
अतीत की कुछ घटनाएं भविष्य का भी सब कुछ बर्बाद कर देती हैं, मन अतीत की स्मृतियों में ही कही उलझा रह जाता है, रात होते हीन जाने क्यों एक गहरी उदासी सी छाने लगती है और फिर विचारों की रेखा पर मिटते कल्पना के चित्र मडराते है, और फिर मैं एक कोना पकड़कर इन विचारों को शब्द देने लग जाता हूँ…✍️