Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
11 Nov 2021 · 4 min read

“अठन्नी की कीमत” ( संस्मरण )

“अठन्नी की कीमत” ( संस्मरण )
________________________

प्रिय दोस्तों…. आज मैं आप सबको खुद पर ही बीती ,
एक पुरानी कहानी सुनाने जा रहा हूॅं ! उम्मीद है कि यह
कहानी आप सब को निश्चित रूप से बेहद पसंद आएगी !

बात कई साल पहले की है ! उस समय मेरे पिताजी की
पोस्टिंग कटिहार जिले के फलका प्रखंड में हुई थी ।
पिताजी प्रखंड कार्यालय फलका में पदस्थापित थे ।
सपरिवार हम सब फलका में ही रहते थे । घर के निकट
ही मेरा स्कूल हुआ करता था। हम तीसरी कक्षा के छात्र
थे । मेरी उम्र लगभग सात वर्ष की रही होगी ! उन दिनों
कम पैसे की भी बहुत कीमत हुआ करती थी। पाॅंच पैसे,
दस पैसे, पच्चीस पैसे ( चवन्नी ), पचास पैसे ( अठन्नी )
आदि के सिक्के प्रचलन में थे ! मुझे बचपन से ही सिक्के
जमा करने का बहुत शौक है। आज भी जब कोई नए
सिक्के देख लेता हूॅं या कोई ऐसे पुराने सिक्के यदि हाथ
लग जाते हैं ( जो आज प्रचलन में नहीं हैं ) तो उसे मैं झट
से अपने पास बड़े शौक से रख लेता हूॅं । उन दिनों भी
शायद कुछ ऐसा ही हुआ होगा ! कहीं से मुझे पचास पैसे
के सिक्के ( अठन्नी ) हाथ लग गए थे जिसे मैंने बड़े प्यार
से अपने स्कूल बाॅक्स में किताब और काॅपियों के नीचे एक कागज की परत के नीचे छुपाकर रखा था और हर दिन
उस पैसे की खोज-खबर लेता रहता था । स्कूल से आने के बाद दिन में एक बार नियमित रूप से अपनी स्कूल बाॅक्स खोलकर, किताब, काॅपियों के अंदर सुरक्षित रखे उस
सिक्के ( अठन्नी ) का दीदार अवश्य ही कर लिया करता
था । और उस पैसे को सुरक्षित पाकर आश्वस्त हो जाया
करता था !!
एक दिन की बात है…. मैं काफ़ी परेशान हो गया ! हुआ
यह था कि बार – बार खोजने के बावजूद भी वो पचास
पैसे के सिक्के ( अठन्नी ) मुझे नहीं मिल पा रहे थे । मैं बार-बार स्कूल बाॅक्स में रखे किताब, काॅपियों को झाड़- झाड़कर देख रहा था कि कहीं वो किसी किताब या काॅपी
के बीच के पन्नों में फॅंसा हुआ तो नहीं रह गया है…!!
पर बार-बार मुझे असफलता ही हाथ लग रही थी !
मेरे चेहरे के रंग उड़ चुके थे ! अब मैं समझ गया था कि कहीं-न-कहीं कोई गड़बड़ तो जरूर है और घबराहट मेरी
लगातार बढ़ती ही जा रही थी जो मेरे चेहरे पर स्पष्ट रूप
से देखी जा सकती थी ! इसी क्रम में मेरी नज़र मेरे सामने
खिलखिलाते दो चेहरे पर पड़े…. एक मेरी माॅं और दूसरा
मेरा बड़ा भाई…. दोनों ने एक ही साथ मुझसे कुछ रोचक
अंदाज़ में पूछा…. क्या हुआ ‘अजित’ इतने हैरान-परेशान
क्यों दिख रहे हो ! कहीं कुछ गुम तो नहीं हो गया है…??
कहीं वो अठन्नी….?? सवालिया लहजे में उन्होंने पूछा ।
मेरे तो होश ही उड़ गए ! जबकि मैंने कोई ग़लती नहीं की
थी फिर भी मैं डर के मारे झूठ बोलने पर मजबूर हो गया ।
मैंने उनसे कहा कि….” माॅं मैंने उस सिक्के ( अठन्नी ) को
खर्च कर दिया और उस पैसे से जलेबियाॅं खा लीं !!!
मैं कभी झूठ नहीं बोलता था, शायद जीवन में मेरा यह
पहला झूठ था ! और वो भी उस गलती से बचने के लिए
जो मैंने की ही नहीं थी ! शायद पैसे गुम होने वाले प्रश्न
पर मैं काफ़ी असहज महसूस करने लगा…. और बस,
इसी से बचने के लिए मैंने झूठ का सहारा लिया ! जबकि
आज के युग में साफ इसका उलट उदाहरण देखा जा
सकता है। आज के लोग गलतियाॅं भी करते हैं और
उसे सहजता से रफा-दफा भी कर लेते हैं जबकि हमारे
प्रकरण में कोई ग़लती नहीं की गई थी फिर भी किसी
अप्रत्याशित घटना से उत्पन्न हुई परिस्थिति से असहज
होकर जवाब देने की हिम्मत नहीं जुटा पाने के कारण
झूठ का सहारा लेना पड़ा था !!
कहानी अभी खत्म नहीं हुई है…. मुख्य निष्कर्ष यह रहा
कि मेरा वह झूठ उस समय पकड़ा गया जब अठन्नी गुम
होनेवाले प्रश्न पूछने के दरम्यान मेरे द्वारा दिए गए उत्तर पर
मेरी माॅं और बड़े भाई ने चेहरे पर मुस्कान भरे शब्दों में
मुझसे कहा कि….”अजित”, तुमने कोई ग़लती नहीं की है ! तुम्हारे द्वारा वो पैसे नहीं भुलाए गए हैं ! घर की कुछ
जरूरत आ जाने पर उस पैसे ( अठन्नी ) को हमने तुम्हारे
स्कूल बाॅक्स से निकाल कर खर्च किए हैं ! तुम्हें डरने की
कोई आवश्यकता नहीं है ! तब जाकर मेरे होश में होश
आए पर बिना किसी ग़लती से बचने के लिए मेरे द्वारा
बोला गया झूठ सबके सामने आ चुका था ! मेरी माॅं और
मेरे बड़े भाई के चेहरे पर आई हॅंसी रुकने का नाम ही नहीं
ले रही थीं….
ध्यान देने लायक एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि उन
दिनों सिर्फ़ पचास पैसे ( अठन्नी ) की कितनी कीमत थी,
कि जो जरुरत विशेष में घर के किसी खर्च में बहुत काम
आ सकती थी….!!!

स्वरचित एवं मौलिक ।
सर्वाधिकार सुरक्षित ।
लेखक : अजित कुमार “कर्ण” ✍️
किशनगंज ( बिहार )
दिनांक : 11 नवंबर, 2021.
“”””””””””””‘””””””””””””””””””””
?????????

Language: Hindi
8 Likes · 6 Comments · 848 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
ek abodh balak
ek abodh balak
DR ARUN KUMAR SHASTRI
अंधे रेवड़ी बांटने में लगे
अंधे रेवड़ी बांटने में लगे
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
चलो जिंदगी का कारवां ले चलें
चलो जिंदगी का कारवां ले चलें
VINOD CHAUHAN
पहचाना सा एक चेहरा
पहचाना सा एक चेहरा
Aman Sinha
चुप रहो
चुप रहो
Sûrëkhâ
हम सृजन के पथ चलेंगे
हम सृजन के पथ चलेंगे
Mohan Pandey
अगर, आप सही है
अगर, आप सही है
Bhupendra Rawat
दोहे - झटपट
दोहे - झटपट
Mahender Singh
इस राह चला,उस राह चला
इस राह चला,उस राह चला
TARAN VERMA
बेटी को जन्मदिन की बधाई
बेटी को जन्मदिन की बधाई
लक्ष्मी सिंह
चिंतन और अनुप्रिया
चिंतन और अनुप्रिया
सुशील मिश्रा ' क्षितिज राज '
3302.⚘ *पूर्णिका* ⚘
3302.⚘ *पूर्णिका* ⚘
Dr.Khedu Bharti
हम हिंदुस्तानियों की पहचान है हिंदी।
हम हिंदुस्तानियों की पहचान है हिंदी।
Ujjwal kumar
पितृ दिवस
पितृ दिवस
Ram Krishan Rastogi
सच में शक्ति अकूत
सच में शक्ति अकूत
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
युवा भारत को जानो
युवा भारत को जानो
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
"चीखें विषकन्याओं की"
Dr. Kishan tandon kranti
नहीं है प्रेम जीवन में
नहीं है प्रेम जीवन में
आनंद प्रवीण
रोजगार रोटी मिले,मिले स्नेह सम्मान।
रोजगार रोटी मिले,मिले स्नेह सम्मान।
विमला महरिया मौज
कठिन परीक्षा
कठिन परीक्षा
surenderpal vaidya
बाप की गरीब हर लड़की झेल लेती है लेकिन
बाप की गरीब हर लड़की झेल लेती है लेकिन
शेखर सिंह
विवादित मुद्दों पर
विवादित मुद्दों पर
*प्रणय प्रभात*
साधना से सिद्धि.....
साधना से सिद्धि.....
Santosh Soni
बड़ी मुश्किल है
बड़ी मुश्किल है
Basant Bhagawan Roy
राहों में उनके कांटे बिछा दिए
राहों में उनके कांटे बिछा दिए
Tushar Singh
दु:ख का रोना मत रोना कभी किसी के सामने क्योंकि लोग अफसोस नही
दु:ख का रोना मत रोना कभी किसी के सामने क्योंकि लोग अफसोस नही
Ranjeet kumar patre
मुझे हमेशा लगता था
मुझे हमेशा लगता था
ruby kumari
जिंदगी का सफर है सुहाना, हर पल को जीते रहना। चाहे रिश्ते हो
जिंदगी का सफर है सुहाना, हर पल को जीते रहना। चाहे रिश्ते हो
पूर्वार्थ
जीवन को
जीवन को
Dr fauzia Naseem shad
नमः शिवाय ।
नमः शिवाय ।
Anil Mishra Prahari
Loading...