” अटल हैं मुख्य पटल “
हमारे देश के वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ,पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पारखी निगाहों से चयनित वो हीरे हैं, जिनके प्रतिभा प्रकाश से हमारा देश विकास की रौशनी से पूरे विश्व में जगमगा रहा है।
अटल जी आज हमारे बीच नही रहे लेकिन उन्होंने देश को अपने वारिश के रूप में नरेंद्र मोदी जी जैसे नेता को दिया है, जिनके द्वारा हम अटल जी के सपनो के भारत को संवरता देख रहे हैं, और आगे भी देखते रहेंगे हमारी वास्तविक श्रद्धांजलि अटल जी के लिए यही होगी की उनके कथन को अमर रखे इस देश के लोकतंत्र को बचाये रखें।
जीवन मरण हमारे वश में नही किन्तु ऐसे कर्म जो देशहित में, समाज हित में है हम करने का प्रयत्न कर सकते हैं।
हमारी मृत्यु के पश्चात् भी हमारे साथ रहने वाला, हमारे बाद रहने वाला हमारा कर्म ही है।
जीवन में कभी कुछ तो ऐसा कीजिये की आप स्वयं पर गर्व कर सके ये महसूस करे की आपने इस मिट्टी का कुछ क़र्ज़ चुकाया, अपने वतन का मान बढाया ।
” हम अपना घर रौशन करते हैं तो देश का एक हिस्सा रौशन हो जाता है” अर्थात आप जहाँ है वही से शुरुवात करे अच्छाइयों की, उसका प्रभाव हमारे देश और अवश्य पड़ेगा,
आप सभी से निवेदन है देश के लिए जीवन का कुछ समय अवश्य दें।