अच्छा नहीं लगता बार बार किसी को अपनी याद दिलाना..
अच्छा नहीं लगता बार बार किसी को अपनी याद दिलाना..
बार बार रिश्ते नाते दोस्ती और कोई क्या है मेरे लिए या में किसी के लिए।
रिश्ते है व्यापार नहीं जो मोलभाव करते बैठे या रिश्ते के लिए एक तरफ खुद मार्केटिंग सीलिंग करते रहे। किसी के attention, love, दोस्ती के लिए।
अगर अहमियत कद्र होगी रिश्ते में वो भावना प्रेम दोस्ती और रिश्ते को वाकई मानते होंगे तो खुद याद कर लेंगे….!
😊❤🌻