अक्टूबर की बारिश
अक्टूबर की बारिश
किसी को हरसाती है क्या..?
जानते हो…
इसी बारिश की सावन महीने मे
कितनी प्रतीक्षा थी…
किन्तु, अब
यह परेशानी का सबब है।
अब सुनो तुम….
तुम्हारे आगमन की ईप्सा
उचाट हो ख़ गयी है कहीं
अब यह आना
अक्टूबर की बरसात जैसा है
और बेमौसम बरसात से
चित्त उद्दीप्त नहीं,
खिन्न होता है।