अकेलापन
अकेलापन होना चाहिए
खुद से खुद के मिलने के लिए
खुद में खुद को जन्म देने के लिए
अंतस की कली खिलने के लिए
खुद से प्यार करने के लिए अकेलापन होना चाहिए।
खुद के अंदर उतारने के लिए
पलों को जी भर जीने के लिए
अंदर के विरह से आजादी पाने के लिए
घुटते जीवन से मुक्ति के लिए अकेलापन होना चाहिए।
जीवन को समझने के लिए
अपनी औकात को पाने के लिए
खुद की पहचान के लिए भी
कभी-कभी अकेलापन होना ही चाहिए।