अंतर
” अरे मैं इतनी बूढ़ी औरत से काम नही करवाऊंगी… किसी और को लेकर आना , उस बूढ़ी औरत को देख शर्मिला ने उसकी बेटी से कहा । ”
” भाभी जी मेरी मम्मी से काम करवा कर तो देखिए , वो तो कोरोना की वजह से काम छुट गया है नही तो बहुत जगह काम करती थी । ”
” क्या कहा बहुत जगह काम करती थी ? ”
” और क्या अच्छा चलिए एक दिन काम करवा लिजिए ठीक नही लगेगा तो आगे मत करवाईयेगा। ”
सोचा आज काम करवा लेती हूॅं आज के पैसे लेकर कल से मना कर दूंगी ।
” अंदर आओ दादी ! कितनी उम्र है तुम्हारी ? ”
” पचपन साल ।”
” हैं पचपन साल ? छप्पन की तो मैं हूॅं और तुमसे आधी उम्र की लगती हूॅं । ”
” आप लोगों का खान-पान और हम लोगों के खान – पान में बहुत अंतर होता है इसलिए शरीर में भी अंतर होता है । ”
” हमारे शरीर पर मत जाइए काम में कोई उम्र नही दिखाई देगी । ”
” लेकिन एक साल के बड़े छोटे में इतना अंतर दादी ? ”
” अब मुझे उसको दादी कहने में झिझक हो रही थी । ”
स्वरचित एवं मौलिक
( ममता सिंह देवा , 20/09/2021 )