अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस
अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस
जब चाय की बात आती है तो कभी न कभी ये सुनने को अवश्य मिल जाती है कि अंग्रेज चला गया लेकिन हमें चाय की आदत देते हुए गया ।
बात चाहे जैसे भी हो मगर ये तो सच है कि चाय हमसब के बीच अच्छी पैठ बना रखी है ।
सुबह की शुरुआत ही चाय से होती है ।
आखिर चाय से चुस्ती-फुर्ती जो आती है ।
यह अमीर और गरीब सभी के लिए एक समान महत्व रखता है ।
मेहमान के स्वागत में चाय की अहम भूमिका होती है ।
चाय पर किसी को आमंत्रित करना रिश्ते को मजबूत बनाता है ।
मंडली जमाए रखने की कड़ी है चाय ।
सर्दी में चाय से शरीर में गर्माहट आती है ।
वैसे बहुत अधिक चाय पीना स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है । फिर भी एक कप चाय कुछ मायने में फायदा भी पहुंचाता है ।
आजकल कई प्रकार की चाय बाजार में उपलब्ध है ।
लोग सेहत को ध्यान में रखकर हर्बल चाय भी शौक से पीते हैं ।
चाय हर्बल हो, दूध की हो, ग्रीन टी हो, लेमन टी हो, ब्लैक टी हो आदि चाहे जिस की भी हो पर चाय की बात तो निराली है ।
अर्थात् चाय की अहमियत कहीं भी,कभी भी और किसी भी रूप में कम नहीं होने वाली है ।
-पूनम झा ‘प्रथमा’
जयपुर, राजस्थान
Mob-Wats – 9414875654
Email – poonamjha14869@gmail.com