Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
4 Dec 2022 · 3 min read

★ संस्मरण / गट-गट-गट-गट कोका-कोला 😊

#मेरे_संस्मरण-
■ जब मैं छोटा बच्चा था
★ गट-गट-गट-गट कोका-कोला 😊
【प्रणय प्रभात】
आज मैं आपको उस दौर की एक दास्तान सुनाने जा रहा हूँ, जब मैं महज 5 साल का था। बात है मई-1973 यानि गर्मी की छुट्टियों की। में अपनी मम्मी और छोटे भाई के साथ जयपुर ने था। जहां सारा ननिहाल एक साथ था। दो मामा, एक मामी, तीन मौसियां और नानी। लगभग एक पखवाड़े बाद हमे लौटा कर लाने के लिए पापा जयपुर पहुंचे। जो जयपुर में मुश्किल से एकाध दिन ही ठहरते थे। उस साल सबने भारी आग्रह कर उन्हें दो-तीन दिन के लिए रोक लिया। हमेशा की तरह एक दिन आमेर भ्रमण और सरला (शिला) देवी के दर्शन के नाम रहा। दूसरे दिन फ़िल्म देखने का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था। टॉकीज था “पोलो-विक्ट्री” और फ़िल्म थी “गंगा-जमुना।” मैटिनी शो में हम सब तांगों में सवार होकर सिनेमा-हॉल में जा पहुंचे। सब एक कतार में बैठे और उनमें पहले नम्बर पर था मैं। उन दिनों सीट नम्बर होते थे या नहीं, यह मुझे याद नहीं। फौज-फाटे के साथ दाखिल होते में सबसे आगे में था। लिहाजा सीटों की पंक्ति के बीचों-बीच जाकर उत्साह से विराजमान हो गया। इसके बाद एक-एक कर सभी मेरे उल्टे हाथ पर बैठते गए। जबकि नेरे सीधे हाथ पर कुछ दर्शक पहले से सीटों पर मौजूद थे। आखिरकार
इंटरवेल का समय हुआ और सिनेमा-हॉल में हल्की सी रोशनी हो गई। तमाम दर्शक उठ-उठ कर बाहर जाने लगे। इसी दौरान हाथ में कोल्ड-ड्रिंक का छींका और ओपनर लिए एक वेंडर अंदर दाखिल हुआ। जिसने कोका-कोला की एक बोतल खोली और स्ट्रॉ (पाइप) लगा कर मेरे हाथों में थमा दी। मेरी बांछें खिल गईं। मैंने आनन-फानन में पाइप मुंह से लगाया और कोका-कोला गटकना शुरू कर दिया। मैं पूरी तन्मयता से कोका-कोला की बोतल खाली करने में लगा था। मन मे एक ख़ास सी फीलिंग थी। मैंने यह भी देखना मुनासिब नहीं समझा कि मेरे अलावा और कौन-कौन कोल्ड-ड्रिंक पी रहा है। चंद मिनट बाद वेंडर खाली बोतलें और पैसे लेने आया तो सीधे हाथ पर बैठे परिवार के एक सदस्य ने एक बोतल कम आने की शिकायत उठाई। जो शायद कोल्ड-ड्रिंक की सप्लाई के दौरान बाहर गया हुआ था और लौटने के बाद अपने हिस्से की बोतल का इंतज़ार कर रहा था। वेंडर एक बोतल कम लाने की बात मानने को राजी नहीं था। उसने हल्की रोशनी के बीच टॉर्च जला कर बोतल गिनाना शुरू किया। तुरंत खुलासा हो गया कि वह बोतल मैं गटक चुका था और डकार ले रहा था। इस खुलासे के बाद पापा ने तत्काल मेरे द्वारा पी गई कोल्ड-ड्रिंक का भुगतान किया। पापा ने औपचारिक तौर पर बाक़ी से भी कोल्ड-ड्रिंक के लिए पूछा। सभी ने तुरंत अपनी-अपनी पसंद से फेंटा और कोका-कोला का ऑर्डर देते ज़रा भी देर नहीं लगाई। कोल्ड-ड्रिंक जैसी चीजों के धुर-विरोधी पापा को शायद सबके कोल्ड-ड्रिंक प्रेमी होने का पता नहीं था। बहरहाल, सारे मज़े से हाथ आई बोतल खाली करने में जुटे रहे और पापा उनकी ओर ताकते हुए मन ही मन में भुनभुनाते रहे। शीतल पेय से हलक और आत्मय ठंडी करते हुए सब मेरी ओर नेह भाव से निहार रहे थे। जिन्हें पापा के माथे पर उभरी लकीरें और फड़कती हुई नाक देखने की कतई फुर्सत नहीं थी। कस्बे से भी छोटे श्योपुर के निवासी के तौर पर कोल्ड-ड्रिंक के स्वाद तक से अंजान में भी पहली बार मुंह और नाक की झनझनाहट से गदगद था। जिसे इस सारे तमाशे के बाद पापा की नाराजगी की वजह कुछ सालों बाद समझ मे आई। जो बाहर की चीज़ों को खाने-पीने के ज़रा भी शौक़ीन नहीं थे और आदतन इसी अनुशासन की उम्मीद बाक़ी से भी करते थे। जो उस दिन अकस्मात टूट गई थी। मज़े की बात यह है कि यह किस्सा मेरे ज़हन में आज भी उतना ही ताज़ा है, जितनी ताज़गी मई की गर्मी में कोका-कोला ने 49 साल पहले दी थी।
😊😊😊😊😊😊😊😊😊

Language: Hindi
1 Like · 54 Views
You may also like:
एक अबोध बालक
एक अबोध बालक
DR ARUN KUMAR SHASTRI
दुल्हन
दुल्हन
Kavita Chouhan
छाया है मधुमास सखी री, रंग रंगीली होली
छाया है मधुमास सखी री, रंग रंगीली होली
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
#अपने तो अपने होते हैं
#अपने तो अपने होते हैं
Seema 'Tu hai na'
*श्रमिक  (कुंडलिया)*
*श्रमिक (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
आत्मसम्मान
आत्मसम्मान
Versha Varshney
ज़िंदगी बन गई है सूखा शज़र।
ज़िंदगी बन गई है सूखा शज़र।
Surinder blackpen
कहता नहीं मैं अच्छा हूँ
कहता नहीं मैं अच्छा हूँ
gurudeenverma198
सम्मान ने अपनी आन की रक्षा में शस्त्र उठाया है, लो बना सारथी कृष्णा फिर से, और रण फिर सज कर आया है।
सम्मान ने अपनी आन की रक्षा में शस्त्र उठाया है,...
Manisha Manjari
Phoolo ki wo shatir  kaliya
Phoolo ki wo shatir kaliya
Sakshi Tripathi
मेरे लबों की दुआ
मेरे लबों की दुआ
Dr fauzia Naseem shad
मुझे प्रीत है वतन से,
मुझे प्रीत है वतन से,
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
सितारों के बगैर
सितारों के बगैर
Satish Srijan
🚩जाग्रत हिंदुस्तान चाहिए
🚩जाग्रत हिंदुस्तान चाहिए
Pt. Brajesh Kumar Nayak
"ये कैसा दस्तूर?"
Dr. Kishan tandon kranti
औरत
औरत
shabina. Naaz
💐Prodigy Love-24💐
💐Prodigy Love-24💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
नया साल सबको मुबारक
नया साल सबको मुबारक
Akib Javed
वियोग
वियोग
पीयूष धामी
" मेरी सजगता "
DrLakshman Jha Parimal
छोड़ जाएंगे
छोड़ जाएंगे
रोहताश वर्मा मुसाफिर
आप सभी को महाशिवरात्रि की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई..
आप सभी को महाशिवरात्रि की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई..
आर.एस. 'प्रीतम'
■ काव्यमय उलाहना....
■ काव्यमय उलाहना....
*Author प्रणय प्रभात*
प्रश्चित
प्रश्चित
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
तेरी दहलीज पर झुकता हुआ सर लगता है
तेरी दहलीज पर झुकता हुआ सर लगता है
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
सच मानो
सच मानो
सूर्यकांत द्विवेदी
बदला नहीं लेना किसीसे, बदल के हमको दिखाना है।
बदला नहीं लेना किसीसे, बदल के हमको दिखाना है।
Uday kumar
It's not about you have said anything wrong its about you ha
It's not about you have said anything wrong its about...
Nupur Pathak
निरक्षता
निरक्षता
मनमोहन लाल गुप्ता 'अंजुम'
Writing Challenge- मूल्य (Value)
Writing Challenge- मूल्य (Value)
Sahityapedia
Loading...