रजनी (कुंडलिया)

रजनी (कुंडलिया)
■■■■■■■■■■■■■■■■■■
आती रजनी सुख भरी ,इसमें शांति प्रधान
सोता इसकी गोद में ,जगत बिना व्यवधान
जगत बिना व्यवधान , सुखद अंधेरा भाता
पलकें होतीं बंद , सूर्य का शोर न आता
कहते रवि कविराय ,आँख कब है चुँधियाती
सघन कालिमा व्याप्त ,मधुर रजनी जब आती
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
*रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा*
*रामपुर (उत्तर प्रदेश)*
_मोबाइल 99976 15451_