*जो उत्तम स्वास्थ्य धारी है 【 मुक्तक 】*
जो उत्तम स्वास्थ्य धारी है 【 मुक्तक 】
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
सुखी है व्यक्ति वह जिसकी ,बड़ी – सी आय जारी है
सुखी है व्यक्ति वह भी जो ,प्रतिष्ठित पद – प्रभारी है
जगत में सुख के साधन तो हमेशा हैं हजारों ही
मगर असली सुखी वह है ,जो उत्तम स्वास्थ्य धारी है
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451