Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
31 Jul 2021 · 7 min read

कहानी ( एक प्यार ऐसा भी )

आज रजनी बहुत खुश थी उसको ऐसा लगा मानो आकाश में कोई सबसे अलग चमकदार धूमकेतु उसे मिल गया हो, उसके घर देर से आने पर पर मां ने सवाल पूछा –
रजनी इतनी देर तक कहां थी ?
मां के इन प्रश्नों का रजनी ने शीघ्र उत्तर दे दिया –
मां आज ऑफिस मैं कार्य अधिक था इस वजह से घर आने में देर हो गई है ।
मां रजनी से – अगली बार ध्यान रखना अपने ऑफिस से घर जल्दी आया करो तुम्हें पता ही है दिन, प्रतिदिन कैसे, कैसे समाचार पढ़ने को मिलते हैं ।
रजनी अपनी मां से – ठीक है मैं अगली बार ध्यान रखूंगी, मां आप मुझे शीघ्र भोजन दे दो मुझे बहुत भूख लगी है और कल सुबह मुझे ऑफिस भी जल्दी जाना है ।
रजनी की मां ने रजनी के लिए शीघ्र भोजन परोसा और घर का कुछ कार्य जो अधूरा रह गया था उसे पूरा करने में व्यस्त हो गई ।
रजनी ने शीघ्र ही भोजन किया और एक दो बार अपने मोबाइल फोन में आए हुए संदेशों को देखा ।
भोजन करने के उपरांत रजनी ने राकेश को संदेश भेजा हेलो राकेश मैं घर पहुंच गई हूं तुम चिंता मत करना गुड नाईट ।
उधर से राकेश का जवाब आया – ठीक है रजनी love you
आज भी रजनी को वह दिन भली भांति याद था जब आज से ठीक एकवर्ष पूर्व वह राकेश से मिली थी ।
शुरुआत में रजनी को राकेश से बात करने में हिचकिचाहट सी महसूस होती थी परंतु अपने सहली के द्वारा रजनी ने अपने दिल की बात आखिरकार राकेश को बता दी,
यूँ तो राकेश भी रजनी को मन ही मन पसंद करता था, परन्तु कुछ कह पाता नहीं था, रजनी की सहेलियों व एक ही आफिस में कार्य करने से अपने दिल की बात रजनी तक कहने में राकेश कोई अधिक वक्त नहीं लगा ।
दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला जारी रहा व एक दूसरे को ना जाने कब पसन्द करने लगे उन्हें खुद भी इस बात का पता नहीं चला, जहाँ पहले दोनों के दरमियां दोस्ती थी और बात हेल्लो, हाय तक सीमित थी, वह यह सब यकायक प्रेम में तब्दील हो गई, दोनो के बीच मुलाकातें हूई , व साथ जीने, मरने के वादे एक दूसरे को दे, दिए ।
यह सब बातें सोचते, सोचते ना जाने कब रजनी की आँख लग गई, और जब सुबह, सुबह अपने बिस्तर से उठी तो घड़ी के अलार्म की घंटी को सुनते पाया, और बाहर के कमरें से माँ की आवाज आई,
रजनी आज ऑफिस नही जाना क्या ?
रजनी – नहीं माँ जाना है
माँ- अच्छा फटाफट उठो, फ्रेस हो जाओ नाश्ता तैयार है
रजनी – मुस्कराते हुए बोली, हाँ जी मेरी प्यारी माँ ।
रजनी ऑफिस को जाते, जाते अपनी माँ से कहने लगी माँ आज मैं आपको एक सरप्राइज देने वाली हूँ ।

रजनी आफिस पहूँचते ही राकेश से मिली, व ऑफिस का काम किया व आफिस के लंच समय में राकेश से बोली, राकेश मुझे आज तुम्हें अपनी माँ से मिलवाना है, तुम शाम को मेरे साथ मेरे घर चलना, तुम्हें माँ देखेगी तो बहुत खुश होगी, और मैं अपनी माँ से हमारी शादी की बात कर लेंगे, व बाद में मेरी माँ तुम्हारे घर वालों से मुलाकात कर लेगी । तुम तो जानते ही हो मेरी माँ ने मुझे मेरे पापा के गुजर जाने के बाद किन परिस्थितियों में मुझे पाला है, तुम शाम को तैयार रहना, ठीक है ।

रजनी की ये बातें सुनकर राकेश थोड़ा भौचक्का रह गया और गोल मटोल बातें करना लगा, नहीं रजनी अभी नहीं यह समय अभी शादी का नहीं है, मेरे घर वाले भी हमारी शादी को अभी मंजूरी नहीं देंगे, अभी तो मैंने अपने भविष्य के बारे मे सोचा नहीं है, मैं नहीं चाहता अभी से मेरे ऊपर कोई जिम्मेदारी आए, मुझे अभी शादी नहीं करनी, हमें अभी तीन, चार, साल और रुकना होगा उसके बाद हम शादी कर लेंगे, हम दोनों की इतनी कम सैलरी में कैसे गुजारा होगा । और तो और तुम्हारे माँ की जिम्मेदारी भी तो तुम्हारे ऊपर है, हम लोगों का इतनी कम सैलरी में गुजारा नहीं होगा, वैसे भी शादी के बाद तुम अपनी मां को कहां छोड़ने वाली हो, वो तो आखिरकार रहेगी तुम्हारे साथ ही ना, फिर छोटे से कमरों में मुझे uncomfortable feel होता है ।

राकेश की ये बातें और यह सोच जानकर रजनी को गुस्सा आया और वह एक पल भी वहाँ नहीं रुकी ।
रजनी जैसे ही अपने घर पहुंची, माँ ने पूछा रजनी बेटा क्या हूआ आज तुम जल्दी कैसे आ गई, ऑफिस में कोई बात हो गई क्या, रजनी फुट, फुट कर रोने लगी व अपनी व राकेश के बीच हूई सारी बातें अपनी माँ को बता दी, माँ ने रजनी को समझाया और कहा बेटा तू चिंता ना कर मैं राकेश से बात करूंगी, तू फ्रेश हो जा, और खाना खा ले, और अपना गुस्सा शांत कर, माँ की बात सुनकर रजनी चुपचाप अंदर चली गई ।
रात को खाना, खाने के बाद रजनी ने राकेश को फ़ोन लगाया और सोचा शायद राकेश अब समझ जाएगा, परन्तु कई बार फ़ोन लगाने के बाद भी राकेश का फ़ोन स्विच ऑफ ही बता रहा था, रजनी को सारी रात यही चिंता सताने लगी कहीं राकेश ने अपने आप को कुछ कर ना लिया हो ।
सुबह होते ही वह आनन, फानन, में फटा, फट राकेश के घर पहुंची व राकेश के बारे में उसके माता, पिता से पूछने पर पता चला कि राकेश अच्छी जॉब से रिलेटीड कोर्स करने के लिए विदेश चला गया, जिस से वह दोबारा यहाँ आकर एक अच्छा खासा सैलरी पैकेज ले सके ।
आज रजनी के जीवन का सबसे कठिन वक्त था, उसको यह समझ नहीं आ रहा था अब वह क्या करे।
रजनी ने आज यह प्रण लिया कि वह यहीं रह कर कुछ बन कर दिखाएगी, और कहते हैं, जो भी ब्यक्ति अपने हौसलों को उड़ान देता है व दृढ़ विश्वास करके जीवन में कुछ बनने की ठान लेता है तो स्वयं तकदीर भी उसको निराश नहीं कर सकती, चाहे उसके रास्तों में कितने भी काँटे आए वह एक ना एक दिन इन सब परिस्थितियों का सामना करके अपने जीवन में उच्च शिखरों को प्राप्त करता है ।
रजनी अपनी मेहनत फलस्वरूप आज अपने बीते हुए समय को पीछे छोड़ कर आज एक मल्टी नेशनल कम्पनी की बागडोर संभाली हूई हूई थी, उसके पास आज वह सब कुछ था, जिसे पाने की लालसा लिए हुए राकेश उसे छोड़कर विदेश चला गया था ।
राकेश को विदेश गए हूए आज तीन वर्ष पूरे हो गए थे, इन बीते हुए वर्षों में राकेश ने एक बार भी रजनी को फ़ोन करने की कोशिश नहीं कि वह तो पैसे के मोह में रजनी जैसी सुशील, पड़ी लिखी, को छोड़ कर जा चुका था, एक बार भी राकेश ने यह सब नहीं सोचा जो भी वादे उसने रजनी सँग किए उन वादों का क्या, क्या वह सब वादे उसके हवा, हवाई थे ।
रजनी आज भी इन बातों को जब भी याद करती उसके आँखों में पानी भर आता ।
तभी रजनी की माँ की आवाज आई बेटा रजनी आफिस जाओ, तुम्हें, तुम्हारे कंपनी का ड्राइवर लेने आया है, रजनी एक बड़े से बंगले से बाहर आई, और ड्राइवर ने रजनी को good mornig wish किया और ऑफिस की ओर एक सफेद लंबी गाड़ी चलाते हुए चल दिया ।
आफिस पहूँचते ही वहाँ के समस्त स्टाफ़ ने रजनी को मॉर्निंग विश किया, व रजनी अपने केबिन में जाकर बैठ गयी ।
रजनी ने अपने P.A( personal assistant ) को बुलाया और कहा जो job का विज्ञापन हमनें समाचार पत्र में दिया था उस जॉब के लिए कोई उपयुक्त कैंडिडेट मिला या नहीं ।
P.A का जवाब – yes maim office के बाहर कुछ कैंडिडेट आए हुए हैं आप उनका इंटरव्यू ले लीजिए ।
रजनी -ok sure, उन सबको एक,एक करके बुलाओ
P. A – yes maim
रजनी ने बारी, बारी सबका इंटरव्यू लिया, व कूछ कैंडिडेट को सेलेक्ट किया ।

दोपहर के लंच का समय हो रहा था, रजनी ने अपने P. A से पूछा क्या कोई और भी है इंटरव्यू देने के लिए ?
P. A -yes maim one candidate more
Rajni – ok उन्हें भेजो
P. A- Ok maim
P. A office के बाहर जाते हुए mr राकेश आपको रजनी maim इंटरव्यू के लिए बुला रही हैं आप जाइये ।
Interview candidate person – ok sir I will go,
Interview candidate आफिस के दरवाजे को नोक करके पूछता है, क्या में अंदर आ सकता हूँ maim ?
रजनी – yes sure,
जैसे ही interview देने वाला ब्यक्ति राकेश, सामने कुर्सी पर बैठी हुई महिला (रजनी) को देखता है तो, मानों उसको ऐसा लगता है, जैसे उसने कोई जागती आँखों से सपना देख लिया हो, और बिना कुछ सोचे समझे कहता है – रजनी तुम यहाँ, यानी तुमने इस कंपनी की बागड़ोर संभाली हूई है, तुम नहीं जानती मेरा एक ही सपना था कि इंडिया की इस सर्वश्रेष्ठ कंपनी में जॉब करूँ, अब तो तुम मुझे बिना इंटरव्यू के भी जॉब दे दोगी,
रजनी सोचती है – जो मेरे समय में मेरा नहीं हूआ, वह मेरी इस कंपनी का क्या होगा ।
रजनी राकेश को जवाब देती है, और कहती है –
WHO ARE YOU MR. ?

Language: Hindi
427 Views

Books from श्याम सिंह बिष्ट

You may also like:
हिन्द के बेटे
हिन्द के बेटे
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
प्यार में
प्यार में
श्याम सिंह बिष्ट
जमाने से सुनते आये
जमाने से सुनते आये
ruby kumari
न रोजी न रोटी, हैं जीने के लाले।
न रोजी न रोटी, हैं जीने के लाले।
सत्य कुमार प्रेमी
हे काश !!
हे काश !!
Akash Yadav
*चुनाव में उम्मीदवार (हास्य व्यंग्य)*
*चुनाव में उम्मीदवार (हास्य व्यंग्य)*
Ravi Prakash
💐अज्ञात के प्रति-115💐
💐अज्ञात के प्रति-115💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
नरम दिली बनाम कठोरता
नरम दिली बनाम कठोरता
Karishma Shah
जैसे तुम हो _ वैसे हम है,
जैसे तुम हो _ वैसे हम है,
Rajesh vyas
*दया*
*दया*
Dushyant Kumar
नीरज…
नीरज…
Mahendra singh kiroula
(Y) Special Story :-
(Y) Special Story :-
*Author प्रणय प्रभात*
तुम मेरी किताबो की तरह हो,
तुम मेरी किताबो की तरह हो,
Vishal babu (vishu)
द कुम्भकार
द कुम्भकार
Satish Srijan
प्रेम तुम्हारा ...
प्रेम तुम्हारा ...
डॉ.सीमा अग्रवाल
तमाशबीन जवानी
तमाशबीन जवानी
Shekhar Chandra Mitra
आप दिलकश जो है
आप दिलकश जो है
gurudeenverma198
*हे महादेव आप दया के सागर है मैं विनती करती हूं कि मुझे क्षम
*हे महादेव आप दया के सागर है मैं विनती करती हूं कि मुझे क्षम
Shashi kala vyas
इश्क के चादर में इतना न लपेटिये कि तन्हाई में डूब जाएँ,
इश्क के चादर में इतना न लपेटिये कि तन्हाई में डूब जाएँ,
Nav Lekhika
ज़िंदगी के कई मसाइल थे
ज़िंदगी के कई मसाइल थे
Dr fauzia Naseem shad
परिवर्तन जीवन का पर्याय है , उसे स्वीकारने में ही सुख है । प
परिवर्तन जीवन का पर्याय है , उसे स्वीकारने में ही सुख है । प
Leena Anand
जिसका प्रथम कर्तव्य है जनसेवा नाम है भुनेश्वर सिन्हा,युवा प्रेरणा स्त्रोत भुनेश्वर सिन्हा
जिसका प्रथम कर्तव्य है जनसेवा नाम है भुनेश्वर सिन्हा,युवा प्रेरणा स्त्रोत भुनेश्वर सिन्हा
Bramhastra sahityapedia
"प्यासा"मत घबराइए ,
Vijay kumar Pandey
काले घने बादल ढक लेते हैँ आसमां कुछ पल के लिए,
काले घने बादल ढक लेते हैँ आसमां कुछ पल के लिए,
Dr. Rajiv
वही दरिया के  पार  करता  है
वही दरिया के पार करता है
Anil Mishra Prahari
"हर रास्ते में फूलों से ना होगा सामना
कवि दीपक बवेजा
इन्तजार है हमको एक हमसफर का।
इन्तजार है हमको एक हमसफर का।
Taj Mohammad
#सुप्रभात
#सुप्रभात
आर.एस. 'प्रीतम'
शांति दूत वह बुद्ध प्रतीक ।
शांति दूत वह बुद्ध प्रतीक ।
Buddha Prakash
"कुछ तो सोचो"
Dr. Kishan tandon kranti
Loading...