*उजाले से लड़ाई में अॅंधेरा हार जाता है (मुक्तक)*

*उजाले से लड़ाई में अॅंधेरा हार जाता है (मुक्तक)*
__________________________________
दिलाने के लिए सच को विजय त्यौहार आता है
पराजय दर्य-आपूरित मनुज हर बार पाता है
दिवाली पर दिया माटी का टकराया अमावस से
उजाले से लड़ाई में अॅंधेरा हार जाता है
————————————————
रचयिताः रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उ०प्र०
मोबाइल. 9997615451