*अभी भी याद आते हैं, बरातों वाले दिन साहिब(मुक्तक)*

*अभी भी याद आते हैं, बरातों वाले दिन साहिब(मुक्तक)*
_______________________
अभी भी याद आते हैं, बरातों वाले दिन साहिब
ठहरने वाले जनवासों में, रातों वाले दिन साहिब
वह नखरे-गुस्सा-फरमाइश, अहा ! क्या दौर चलता था
कहॉं वह खो गए खट्मीठी, बातों वाले दिन साहिब
—————————————-
*रचयिता: रवि प्रकाश*
बाजार सर्राफा ,रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451