Vishal Prajapati.
प्रजापति समाज
दोस्तों देश को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को क्या-क्या दिया है आज आपको बताते हैं
1. दक्ष प्रजापति दुनिया के पहले राजा बने
जिसकी राजधानी कनखल ( हरिद्वार ) में आज भी प्रमाण है
2 .मेसोपोटामिया ने चाक का प्रयोग करके पूरे विश्व में खाना खाने पानी पीने का ढंग सिखाया
यह भी प्रजापति थे
3. राजा
हरीशचंद्र कुम्हार थे जिनका इतिहास एक बड़े नाम से जाना जाता है
4. सत्यवान कुमार थे जिनकी पत्नी का नाम सावित्री था
5. फ्रीडम फाइटर डॉक्टर रत्नप्पा सर कुम्हार थे जिन्होंने संविधान के फाइनल ड्राफ्ट पर हस्ताक्षर किए थे
6. रामचंद्र विद्यार्थी कुम्हार थे जो 12 वर्ष की आयु में
जैक यूनियन का झंडा उतार कर तिरंगा फहराते समय अंग्रेजों की गोलियों से शहीद हो गए थे
7 .रानी रामपाल कुम्हार है जो भारत में नंबर 1 खिलाड़ी है
8. होम्योपैथिक दवाई के जन्मदाता
डॉक्टर सैमुएल हैनिमनकुम्हार थे
9. रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन कुम्हार है
जय दक्ष
जय प्रजापति
अधिक जानकारी के लिए
विशाल प्रजापति
🙏🙏🙏👌👌✍️✍️🙏🏻