मूल रूप से जिला रोहतक के गाँव मदीना कोरसान निवासी, वर्तमान में कार्यकारी प्राचार्य रा. वरि. मा. वि. पिचौपा कलाँ, पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित, हरियाणा साहित्य अकादमी से ‘प्रेम के विविध आयाम और उदयभानु हंस’ कृति पर आलोचना श्रेणी में वर्ष 2014 का श्रेष्ठ कृति सम्मान, ‘सामाजिक चेतना के गीतकार आनंद प्रकाश आर्टिस्ट'(प्रकाशनाधीन) विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं से जुड़ाव, महासचिव आनंद कला मंच भिवानी, आजीवन सदस्य अखिल भारतीय साहित्य परिषद भिवानी, यू.जी.सी. के सौजन्य से आयोजित विभिन्न राष्ट्रीय शोध संगोष्ठियों में विभिन्न विषयों पर शोध-पत्र प्रस्तुत, कन्या भ्रूणहत्या के विरुद्ध जन चेतना गीत, पर्यावरण एवम् जल संरक्षण पर गीत…
Books:
1. प्रेम के विविध आयाम और उदयभानु हंस(आलोचना श्रेणी में हरियाणा साहित्य अकादमी के वर्ष 2014 का श्रेष्ठ कृति सम्मान प्राप्त)
2. सामाजिक चेतना के गीतकार आनंद प्रकाश आर्टिस्ट(प्रकाशनाधीन कृति)
Awards:
विभिन्न साहित्यिक एवम् सामाजिक संस्थाओं की ओर से सम्मानित, विशेष रूप से पहली ही और एक मात्र प्रकाशित कृति ‘प्रेम के विविध आयाम और उदयभानु हंस’ कृति पर आलोचना श्रेणी में हरियाणा साहित्य अकादमी के वर्ष 2014 का श्रेष्ठ कृति सम्मान
Read less