मुझे लेख, कविता एवं कहानी लिखने और साथ ही पढ़ने का बहुत शौक है । मैं नवोदय विद्यालय समिति, क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल ( केन्द्रीय सरकार के अधीन कार्यरत एक स्वायत्त शासी संस्थान) की पूर्व कर्मचारी रही हूं । कार्यालयीन अवधि में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी पखवाड़ा के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे निबंध, भाषण, वाद विवाद एवं कविता पाठ में हिंदी अधिकारी एवं उपायुक्त महोदय द्वारा पुरस्कृत भी किया जा चुका है । एकता की जान है हिंदी , भारत देश की अस्मिता है हिंदी । हिंदी दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ हमेशा देते हुए साहित्य पीड़िया समूह पर अपनी लेखनी के माध्यम से हिंदी भाषा के जुनून को बरकरार रखने की कोशिश में अपने विचार विविध विधाओं में प्रस्तुत करने का एक छोटा सा प्रयास कर रही हूं । सेवा में सधन्यवाद प्रस्तुति ।
मेरे प्रिय पाठकों अभी हाल ही में दिनांक 16-09-2023 को “काव्य दर्पण” मेरा हिंदी भाषा में लिखित प्रथम काव्य-संग्रह साहित्य पीड़िया एप पर उनके ही माध्यम से ही प्रकाशित हुआ है जी। मैने अभी तक के अनुभव के आधार पर ज़िंदगी के हर पहलुओं के अहसासों को विविध रंग लिए शब्दमोतियों में पिरोकर कविताओं का दर्पण सभी के सामने प्रस्तुत करने का प्रयास किया है जी! साहित्य पीड़िया की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए मैं उम्मीद करती हूँ!मेरे प्रिय पाठकों आप सभी इस काव्य-संग्रह “काव्य दर्पण” को अवश्य ही पसंद करेंगे।
मेरा समस्त पाठकों से निवेदन है कि यदि वे उक्त पुस्तक पढ़ने के इच्छुक हों तो निम्नलिखित लिंक पर उपलब्ध है,अतः जहाँ से आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं जी और सविनय अनुरोध है कि उक्त पुस्तक अवश्य ही पढ़िएगा एवं साथ ही अपनी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त किजीएगा जी 🙏🏻🙏🏻
1.https://sahityapedia.com/book/kavya-darpan-pb/
2.Kavya Darpan (Hindi Edition) https://amzn.eu/d/8S8KYMV
Read less