SC/ST HELPLINE NUMBER 14566
महत्त्वपूर्ण जानकारी
अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14566 द्वारा घटनाओं, हत्या, बलात्कार, मंदिर में जाने से रोकना, गाली गलौज करना, जातिगत अपमानित करना, कार्यालय में परेशान प्रताड़ित करना झूठी जानकारी झूठी कार्यवाही करना आदि जैसे अपराधों की शिकायत दर्ज जाती है, जब शिकायतकर्ता अनुसूचित जाति/ जनजाति से हो और आरोपी ओबीसी सामान्य वर्ग श्रेणी से हो l nhapoa.gov.in वेबसाइट पर जाकर शिकायत खुद दर्ज कर सकते हैं l पुलिस थाना के अधिकारी क्षेत्रीय पुलिस अथवा पुलिस अधीक्षक आपकी शिकायत पर सही-सही कार्यवाही नहीं करते हैं अथवा परेशान करते हैं l इसकी भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं l http://nhapoa.gov.in
वेबसाइट पर जाएं मुखपृष्ठ खुलेगा बाए साइड Menu लिखा रहेगा, दाएं साइड 🎼 तीन छोटी लाइने दिखेंगी, इनमें क्लिक करने पर- चौथे ऑप्शन पर Register your Grievance लिखा आता है इसको क्लिक करने पर 6 पृष्ठ का एक फार्म खुलेगा l ध्यान से घटनाओं की जानकारी क्रमशा: 01 से 06 तक पूर्ण भरे:-
01-02-03-04-05-06 के बाद आपका शिकायत रजिस्टर्ड होगा l दर्ज शिकायत में कार्यवाही की स्थिति भी पता कर सकते हैं, Track your grievance विकल्प पर क्लिक करके l जब तक सही सही कार्यवाही नहीं हो जाति तब तक लगातार अपनी शिकायत दर्ज करते रहे, l बिना कार्यवाही के यदि पहली* दर्ज कराई शिकायत बंद कर दी गई क्लोज हुई, तब उसी पोर्टल पर दूसरी शिकायत, तीसरी, चौथी शिकायत, पांचवी शिकायत दर्ज करते रहे जब तक सही-सही उचित न्याय ना मिल जाए l
धन्यवाद l
संकलन: राकेश देवडे़ बिरसावादी